
UP news today। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में अपना दल छोड़कर दूसरे दलों में आस्था दिखाना भी शुरू हो गया है । इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी में कई वरिष्ठ नेताओं ने आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ली । आज शामिल होने वालों में सामाजवादी पार्टी से सांसद रहे व बड़े व्यापारी नेता व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। राजधानी लखनऊ में स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में यूपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में शुक्रवार को कई लोगों ने सदस्यता ली । आज भाजपा में शामिल होने वालों में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल आरएलडी के वरिष्ठ नेता आरिफ महमूद व इसके अलावा कई अन्य लोग भी भाजपा में शामिल हो गए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शामिल होने वालों को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।




