(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर के चुर्खी रोड पर चंदा छाया गेस्ट हाउस के पास नाला निर्माण का काम चल रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। धीमी गति के कारण नाले के पास संचालित दुकानें डेढ़ माह से बंद पड़ी है।
चुर्खी रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग डेढ़ माह से नाला निर्माण चल रहा है लेकिन अभी तक 100 मीटर भी नाले का निर्माण नहीं हो पाया है। नाला निर्माण के चलते नाले के किनारे के दुकानदारों का डेढ़ माह से व्यापार पूरी तरह ठप्प पड़ा है। व्यापार ठप्प होने के कारण दुकानदार परेशान हैं और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। इसके साथ ही नाले पर बनी पुलिया टूटी होने के कारण दुकानदारों के साथ आसपास के बाशिंदे भी परेशान हैं। वाहनों का निकालना बंद है और उन्हें चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। दुकानदार संतोष कुमार याज्ञिक, मनू सेंगर, राजकुमार गुप्ता, मंन्नू लाल कबाड़ी, बृजलाल कुशवाहा, बद्री प्रसाद, आशीष कुमार बताते हैं कि नाले के खुदाई के साथ ही उनकी दुकान खुलनी बंद हो गई थी। दीपावली के पहले से दुकान बंद है। त्योहार के दौरान दुकान बंद होने से बहुत नुकसान हुआ है। दीपावली के त्योहार को एक माह होने को है। अभी भी दुकानें लगभग बंद ही है। डेढ़ माह बीतने के बाद भी अभी तक 100 मीटर नाले का निर्माण नहीं हो सका है। दुकानदारों ने नाले निर्माण को शीघ्र व तेजी से कराने की मांग की है जिससे वह अपना व्यापार शुरू कर सके।
आपसी झगड़े में ग्रामीण को दी गाली,, जांच शुरू
जालौन। अक्सर ग्रामीण के साथ गाली, गलौज व लड़ाई झगड़े की शिकायत करने पर विपक्षी ने ग्रामीण की मां के साथ गाली, गलौज करते हुए धमकी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के दो व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। आपराधिक गतिविधियों से अवैध रूप से धन एकत्रित किया है। उसे भी वह लोग धमकाते हैं। जिसकी शिकायत उसने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर की थी। इसकी जानकारी लगने पर वह उसके पशु बाड़े में आ धमके। उस समय मां संपत देवी बाड़े में काम कर रही थीं। उसी समय एक व्यक्ति वहां आया और मां को गालियां देने लगा। उसका नाम लेकर जान से मारने की धमकी भी दी। मां के साथ भी मारपीट की कोशिश की। मां किसी तरह बचकर घर आ गई और उसे इस बारे में जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






