
UP news today । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। दरोगा की पिस्टल से चली गोली वहां पर पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई महिला को जा लगी जिससे वह वही पर गिर गई। आनन फानन में महिला को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चलने की बात सामने आ रही है। । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार ने जानबूझकर गोली मारने का आरोप लगाया हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी महिला के उपचार के बारे में की जानकारी करने के लिए मेडिकल पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी दरोगा मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम फरार दरोगा की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी ने दी ये जानकारी
अलीगढ़ थाना कोतवाली में हुई इस घटना के संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक दुखद घटना हुई है थाना कोतवाली में जो सूचना दी गई है वहां के सीओ और एसएचओ ने सूचना दी कि उपनिरीक्षक मनोज कुमार के पिस्टल से गोली चली है एक महिला जो पासपोर्ट के काम से कार्यालय आई थी और आसपास ही खड़ी थी उसको गोली लगी है उसको हेड इंजरी है। एसएसपी ने बताया कि महिला को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है और डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है उन्होंने कहा कि महिला के गोली सर के पीछे लगी है उसका उपचार चल रहा है मेडिकल कॉलेज में मौके पर को को भेजा गया है और जो भी घर वाले तहरीर देते हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी दरोगा ने लापरवाही की है उसके विरुद्ध कठोरता तक पूर्वक कार्रवाई की जाएगी और आपराधिक अभी तक कारण अज्ञात है थाना कार्यालय के अन्य सिपाही भी वहां खड़े थे वह बच गए पूरे मामले की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि दरोगा थाने में मौजूद नहीं है उसके लिए टीम लगा दी गई है वह फरार है पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

