(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर कोतवाली में आयोजित हुए समाधान दिवस में आठ फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से चार पुलिस विभाग की चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
कोतवाली में कोतवाल विमलेश कुमार की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में मात्र आठ फरियादी ही पहुंचे। जिनमें से चार फरियादियों ने पुलिस विभाग से संबंधित एवं चार फरियादियों ने राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से पुलिस विभाग से संबंधित चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को सौंपा गया है। इस मौके पर इस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद, एसआई केपी यादव, ओंकार सिंह, वैभव त्रिपाठी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ई रिक्शा ने मारी टक्कर से घायल हुआ युवक
जालौन। पैदल जा रहे युवक को ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। पीड़ित की मां ने कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी रजिया बेगम ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र रहीश मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। बीती छह दिसंबर को वह किसी काम के चलते अकोढ़ी दुबे के पास कामांक्षा देवी मंदिर के पास गया था। जब वह वापस लौट रहा था तभी पीछे से ई रिक्शा चालक रिक्की निवासी चुर्खीबाल ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे सीएचसी उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

