जालौन में चलाया गया पोलियो प्रशिक्षण अभियान,,5 साल तक के बच्चों को पिलाई गई दवा

Polio training campaign conducted in Jalaun, medicine given to children up to 5 years of age

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार को आयोजित पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत नगर में 31 और ग्रामीण क्षेत्र में 86 बूथों पर 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। पोलियो बूथों पर बच्चों के पहुंचने का प्रतिशत औसत से कम रहा। नगर में 40 और ग्रामीण क्षेत्र में 45 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
रविवार को पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ रामसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत नगर के 0 से पांच वर्ष तक के 8444 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 31 बूथ बनाए गए थे। यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाने के लिए चार ट्रांजेट बूथ बनाए गए थे। जिन्होंने देवनगर चौराहा, कोंच चौराहा व सहाव मोड़ पर बच्चों को दवा पिलाई। पोलियो रविवार के दिन नगर में 40 फीसदी बच्चों को दवा पिलाई जा सकी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 0 से पांच वर्ष तक के 14930 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके लिए 62 ग्राम पंचायतों में 88 बूथ बनाए गए थे। ग्रामीण क्षेत्र में दवा पीने वाले बच्चों का प्रतिशत 45 फीसदी रहा। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सहन बिहारी ने बताया कि पांच दिनों तक नगर में 21 टीमें व दो सेंटर एवं गांव में 44 टीमें व 4 सेंटर बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाएंगे। कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए इसके लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को जोनों में बांटा गया है।

Leave a Comment