(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एमएल कांवेंट स्कूल के छात्र अर्सलान हसन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। उनके साथियों और शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए पहले जिला स्तरीय फिर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अर्सलान ने बेहतरीन प्रर्दशन किया। जिसके बाद उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मिर्जापुर में किया गया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में लखनऊ रीजन एवं मेरठ रीजन के प्रतिभागियों को पराजित करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। खिलाड़ी अर्सलान ने इसका श्रेय कोच रितेश कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय पांडे एवं प्रबंधक गौरव गुप्ता ने छात्र. की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी और उसे आगे गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
Contact for advertisement : 9415795867

