सरोजनीनगर में हुआ जनसुविधाओं का विस्तार, जनसुनवाई में डॉ राजेश्वर सिंह ने अनेकों जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता

Public facilities expanded in Sarojininagar, Dr. Rajeshwar Singh provided financial assistance to many needy people in the public hearing.

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता से किया सहज संवाद, सुनीं जनसमस्याएं, निवारण के लिए तय किये दिशा-निर्देश

लखनऊ। पराग चौराहा आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर सोमवार को संवाद, समाधान, स्वावलंबन और सम्मान का अनोखा समागम देखने को मिला। जनसुनवाई के लिए कार्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। कार्यालय में एक ओर जनसमस्याओं के समाधान के लिए लोग बैठे थे तो वहीं दूसरी ओर 60वें सिलाई सेंटर की स्थापना की तैयारियां थीं, मेधावी भी अपने विधायक से भेंट करने के लिए आतुर थे। जैसे ही विधायक अपने कार्यालय पर पहुंचे सभी के चेहरे खिल उठे।

डॉ. राजेश्वर सिंह के पहुंचते ही माहौल सकारात्मकता व नई ऊर्जा से भर गया। जनता ने जयकारों के बीच अपने विधायक का स्वागत किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सबसे पहले विधायक नें एक एक कर क्षेत्र की जनता जनता से सहज संवाद कर उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण किया तो वहीं कईयों की पत्राचार प्रक्रिया प्रारंभ कराई। उन्होंने क्षेत्रीय जनसमस्याओं के त्वरित व यथोचित समाधान का आश्वासन दिया।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। विधायक ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो मेधावियों समीर सिंह व कृष्णा द्विवेदी को टैबलेट देकर सम्मानित किया। साथ ही हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तान्या सिंह, काजल अवस्थी, कीर्ति, अभय चौरसिया, हिमांशी मौर्या व संस्कार वर्मा को साइकिल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने सभी मेधावियों का मार्गदर्शन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

जनसुनवाई के दौरान एपीएस राठौर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा लिखी किताब ‘भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण’ विधायक को भेंट स्वरूप दी गई। डॉ. सिंह ने किताब को सहर्ष स्वीकर किया तथा ज्ञानवर्धक इस पुस्तक से प्रभावित होकर तत्काल 100 किताब खरीद कर कार्यालय समेत अन्य लोगों के पढने हेतु धनराशि प्रदान की।

डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से स्वावलंबी बन रही मातृशक्ति, सरोजनीनगर में 60वें सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना कर सिलाई मशीनें प्रदान की जा रही है। इसी सतत क्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘ताराशक्ति केंद्र बीबीपुर’ का लोकार्पण किया। इस केंद्र को विधायक ने 5 मोटराइज्ड सिलाई मशीन, 1 पीको मशीन और 1 इंटरलॉकिंग मशीन प्रदान की। इसके साथ ही सरोजनीनगर में 60 तारा शक्ति सिलाई सेंटर स्थापित हो चुके हैं। विधायक का लक्ष्य क्षेत्र में ऐसे 100 सिलाई सेंटर स्थापित करना है। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ियां भी विधायक ने बांटी। इसके अलावा दो उद्यमी महिलाओं को एक-एक मोटराइज्ड सिलाई मशीन प्रदान की। उन्होंने कार्यालय में स्थित सोलर हेल्प डेस्क का अवलोकन करते हुए हो रहे कार्यों की जानकारी ली।

विकास कार्यों को विधायक निधि से पूर्ण कराने का दिया​ निर्देश

जनसुनवाई के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अनेक विकास कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सरोजनीनगर विधायक ने आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर 5 निवासी अरुण कुमार मिश्रा के निवेदन पर 50 मीटर सड़क-नाली निर्माण कार्य, गौरी विहार फेस 2 निवासी ज्योति गुप्ता के निवेदन पर 60 से 70 मीटर सड़क निर्माण कार्य, मंडल महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा के निवेदन पर 150 मीटर सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य, कृष्णा यादव, बूथ अध्यक्ष चंद्र विहार कॉलोनी खरिका प्रथम निवासी 30 मीटर सड़क निर्माण कार्य तथा खारिका प्रथम वार्ड निवासी रामजीत शुक्ला के निवेदन पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य अपनी विधायक निधि से कराने का निर्देश दिया।

शीतल खेड़ा निवासी राजेश चावला और तेलीबाग निवासी बूथ अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला के निवेदन पर हाई मास्ट लाइट देने के लिए निर्देशत किया। ​विधायक ने महिला मोर्चा दक्षिण तृतीय की मंडल अध्यक्ष माधवी देवी तथा रूपखेड़ा निवासी बृजभान की निवेदन पर सोलर लाइट देने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्रीय संयोजक प्रवीण अग्निहोत्री के निवेदन पर वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6 में ओपन जिम लगाने तथा लखनऊ ओमेक्स सिटी रेडियंस एवं एलॉटिस एसोसिएशन के निवेदन पर तीन हाईमास्क लाइट निधि से दो ओपन एयर जिम एलडीए के द्वारा लगाने का आदेश दिया।

विधायक राजेश्वर सिंह ने अनेकों जरूरतमंदों का किया आर्थिक सहयोग

डॉ. राजेश्वर सिंह का अपनी क्षेत्रीय जनता से भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं। वो जनता के सुख में तो शामिल होते ही है, उनके दुख में भी हमेशा साथ खड़े रहते हैं। शिवरी निवासी गीता देवी के आवास में आग लग जाने के कारण बड़ी हानि हुई थी जिसकी सूचना प्राप्त होते ही विधायक ने तत्काल सहयोग राशि प्रदान की और सरकार द्वारा हरसंभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पिता के देहांत होने के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे आशियाना निवासी रौशन केसरवानी को भी की आर्थिक मदद, सेक्टर एफ निवासी अर्चना भट्ट के पति के देहांत के पश्चात उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता, इसके अलावा एक बेटी की शादी, एक व्यक्ति के इलाज के लिए भी उन्होंने सहयोग राशि दी।

विधायक ने सेक्टर डी-1, एलडीए कॉलोनी निवासी कमल लता को अर्थिक सहायता तथा खांडेदेव निवासी विनोद मौर्य के बेटे आयांश मौर्य के जन्मदिन पर भेंट दिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के क्रम में विधायक ने सीतापुर के मिश्रिख निवासी दिव्यांग फूल सिंह को एक साईकिल भेंट की।

लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित अनमोल प्रताप सिंह को किया सम्मानित

हाल ही में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए हाईडिल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अनमोल प्रताप सिंह ने अपने परिश्रम से सरोजनीनगर का नाम रौशन किया। सोमवार को अपने पिता भानु प्रताप सिंह के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे अनमोल प्रताप सिंह को विधायक ने चांदी के गणेश प्रतिमा भेंटकर बधाई दी।

विधायक सरोजनीनगर ने बिजली पासी किला में निर्माणाधीन पुस्तकालय के लिए महाराजा बिजली पासी से संबंधित सभी पुस्तकों खरीदने के लिए मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा रावत को 20 हजार की धनराशि प्रदान करते हुए लाइब्रेरी की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी दी। साथ ही भविष्य में हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्रवासियों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment