
Auraiya news today । लोकसभा चुनाव में आगामी कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को दिबियापुर मंडल में मुख्य अतिथि सौरभ दीक्षित पूर्व चेयरमैन इकदिल एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन सौरभ दीक्षित ने 2024 में युवा मोर्चा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर विजय प्राप्त का लक्ष्य सौंपा गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कन्हैया पांडेय, महामंत्री राजा भदौरिया, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम राजपूत, रीतेश शुक्ला जी मंडल उपाध्यक्ष अंकित दुबे, अभिषेक राजपूत, अवनीत तिवारी, पुष्पराज तिवारी, मनोज नायक अवनीश राठौर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

