Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में लगाया गया बिजली विभाग का ओटीएस कैम्प,,, बकायेदारों ने जमा किया इतना बिल

Electricity department's OTS camp was set up in this village of Jalaun, defaulters deposited so much bill

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बिजली विभाग ने ओटीएस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए सिकरीराजा गांव में कैंप लगाया। जिसमें मात्र 30 लोगों ने पंजीकरण कराए। इस दौरान बकाएदारों से एक लाख 30 हजार रुपये भी जमा कराया गया।
क्षेत्रीय ग्राम सिकरीराजा में 800 से अधिक कनेक्शन धारक हैं। बिजली विभाग द्वारा बराबर लोगों को बिजली के बिल भी भेजे जाते हैं लेकिन ग्रामीण बिल जमा करने में रूचि नहीं लेते हैं। जिसके चलते इस गांव में बिजली विभाग का एक करोड़ से अधिक बकाया है। वर्तमान में प्रदेश सरकार के निर्देश पर ओटीएस योजना के अंतर्गत सरचार्ज में छूट दी जा रही है। जिसके अंतर्गत बकाएदार 31 दिसंबर तक छूट का लाभ ले सकते हैं। जिसमें 15 दिसंबर तक योजना का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं को कैटेगरी के अनुसार छूट का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन बकाएदार योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते विभाग द्वारा कैंप लगाकर पंजीकरण कराए जा रहे हैं। बुधवार को एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई नीन कनौजिया, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी ने सिकरीराजा एवं उदोतपुरा में जेई सुनित सनौरिया टीजीटू शशिभूषण के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए योजना के लाभ बताए गए। इसके अलावा बकाएदारों से सिकरीराजा में एक लाख 30 हजार रुपये और उदोतपुरा में 85 हजार रुपये की वसूली गई। योजना के अंतर्गत सिकरीराजा में अब तक 30 एवं उदोतपुरा में 19 पंजीकरण किए गए। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि 24 हजार 116 उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 2200 उपभोक्ताओं के ही पंजीकरण हुए हैं। कहा कि यदि उपभोक्ता पंजीकरण नहीं कराते है। तो उनके वसूली के लिए बिजली कनेक्शन विच्छेदन के अलावा आरसी जारी कर वसूली की जाएगी। इसलिए परेशानी से बचने के लिए सभी उपभोक्ता अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।

Leave a Comment