संजय सिंह बने कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष,, हरियाणा लॉबी की अनिता को हराकर दर्ज की जीत,,

Sanjay Singh became the new president of the wrestling association, registered victory by defeating Anita of Haryana lobby.

कुश्ती संघ को लेकर गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज कुश्ती संघ अध्यक्ष के चुनाव में सम्पन्न हो गए हैं। इस चुनाव में 48 वोटो में पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृज भूषण सिंह के केंडिडेट संजय सिंह ने 48 वोट पाकर जीत दर्ज की है जबकि हरियाणा लॉबी की अनीता को 40 वोट मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी दिनों से कुश्ती संघ के चुनाव होने की खबरें मीडिया की सुर्खियों में बनी थी। इन्ही चर्चाओं को विराम लगाते हुए आज कुश्ती संघ के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज हुए चुनाव में संजय सिंह ने 48 वोट पाकर जीत हासिल की है। वही इनके विरोध में खड़ी अनिता को 40 वोट ही मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज विजयी हुए संजय सिंह को पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है जबकि दूसरी ओर से खड़ी अनिता को दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा लॉबी का माना जाता है। फिलहाल आज संजय सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष की कुर्सी मिल गयी है।

जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष ने मीडिया से कही यह बात

कुश्ती संघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बच्चों का साल नुकसान नहीं किया जाएगा । उनका नेशनल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ओलंपिक भी आ रहा है बच्चों की तैयारी कराई जाएगी कैंप लगाया जाएगा नेशनल कराया जाएगा। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसको कुश्ती करनी है वह कुश्ती कर रहे हैं और जिनको राजनीति करना हैं वह राजनीति करें और राजनीति का जवाब राजनीति के अखाड़े में दिया जाएगा।

Leave a Comment