कुश्ती संघ को लेकर आई ए बड़ी खबर : नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत पूरी बॉडी सस्पेंड,,

Big news brought about wrestling association: entire body including newly elected president suspended

Sports news today ।भारतीय कुश्ती संघ को लेकर रविवार को एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेल मंत्रालय ने हाल ही में चुनाव के बाद जीत हासिल करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह समेत पूरी नवनिर्वाचित बॉडी को सस्पेंड कर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी पिछले हफ्ते ही हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में सांसद व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी रहे संजय सिंह कुश्ती संघ का चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद देश को ओलंपिक खेलों में पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। साक्षी मलिक ने तो अपना खेल करियर से ही संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी थी जबकि बजरंग पूनिया ने अपने मेडल को फुटपाथ पर रखने का प्रयास किया था । कुल मिलाकर नवनिर्वाचित बॉडी को लेकर कुश्ती के खिलाड़ियों में काफी आक्रोश था । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज खेल मंत्रालय ने इस नवनिर्वाचित बॉडी को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है और इसका निर्देश भी जारी कर दिए हैं। न्यूज़ एजेंसी ani के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा इस वर्ष के अंत से पहले नंदिनी नगर, गोंडा (UP) में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है।

Leave a Comment