(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर की तहसील परिसर में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। तहसील परिसर की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से शिवमंदिर तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। भक्तों ने एसडीएम से रास्ते की सफाई कराकर रास्ता खुलवाए जाने की मांग की है।
तहसील परिसर की पुरानी बिल्डिंग में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। मान्यता है कि जालौन की शासिका ताई बाई इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती थीं। तहसील परिसर का नया भवन बनने के बाद पुरानी बिल्डिंग बंद कर दी गई थी। लेकिन भक्त शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते जाते रहे। इस मंदिर का जीर्णाेद्धार भी पूर्व तहसीलदार बलराम गुप्ता द्वारा कराया गया था। बारिश के मौसम में पुराने तहसील भवन का एक हिस्सा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था। बिल्डिंग का मलवा अंदर ही रहने से शिव मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया। ऐसे में भक्त मंदिर में पूजा अर्चना के लिए नहीं आ जा पा रहे हैं। भक्त आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र, अरविंद आदि ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि रास्ता बंद होने से भक्त उक्त शिव मंदिर तक पूजा अर्चना के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचने वाले रास्ते की सफाई करवाई जाए। ताकि भक्त वहां पहुंचकर पूजा अर्चना कर सकें।