
Auraiya news today । औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शुक्रवार को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाये रखने एवं जरूरतमंदों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो । इसको लेकर शासन द्वारा प्राप्त दो (ए.एल.एस.) एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी उपकरणों से सज्जित दोनों एंबुलेंस से तत्काल उपचार दिया जा सकता है जिससे गंभीर स्थिति के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० शिशिर पुरी सहित आदि उपस्थित रहे।
