जालौन के इस विकास खण्ड में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम,, डीएम ने कही यह बात

A grand program of Vikas Bharat Sankalp Yatra was organized in this development block of Jalaun, DM said this

Orai / jalaun news today ।जालौन जनपद में मंगलवार को पूर्व एआरएस शम्भू दयाल व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास खण्ड डकोर के ग्राम रिरुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भव्य कायर्क्रम आयोजित किया गया। आज हुए इस कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन का संजीव प्रशारण देखा गया।

डीएम ने सम्बोधन में कही यह बात

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पात्रों तक सीधे पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनमानस की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग ले एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं।

जिलाधिकारी श्री पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जो दूरदर्शी निर्णय लिया है उसके गवाह हम सभी होंगे। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्माण करने के लिए सक्षम नागरिक के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए जो संकल्प लिया गया है उसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता एवं निरंतर प्रयास जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर आम जनमानस को शासकीय योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकमर् योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी कैंप लगाकर आम जनमानस को दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र लाभाथिर्यों को आवास की चाबी वितरण की इसी प्रकार शौचालय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड देकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, प्रधान आदि सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Leave a Comment