(ब्यूरो रिपोर्ट )
Orai / jalaun news today । आगामी माह में भगवान श्री राम के गर्भगृह में विराजने के भव्य आयोजन के क्रम में उत्साहित राम भक्तों का विविध कार्यक्रमों को आयोजित कराने की श्रृंखला बदस्तूर जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को राम भक्तों ने उरई नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ले में स्थित संतोषी माता मंदिर के सामने से रामधुन यात्रा निकाली जोकि नगर की विभिन्न गलियों से होती हुई रामजीलाल पांडे इंटर कॉलेज के सामने स्थित मंदिर में संपन्न हुई। रामधुन यात्रा में राम भक्तों ने सीताराम सीताराम सीताराम कहियो जाहि विधि राखे राम ताहि विधि राहियो। की रामधन से गलियां गुंजाई हो गई। जगह-जगह लोग रामधुन को सुनने के लिए बेताब नजर आए।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के निर्देशन में आयोजित होने वाले कायर्क्रमों की श्रृंखला के तहत मंगलवार को रामधुन यात्रा का आयोजन किया गया इस रामधुन यात्रा का शुभारंभ संतोषी माता मंदिर से हुआ तत्पश्चात यह नगर के विभिन्न क्षेत्र से होती हुई राजेंद्र नगर स्थित रामजीलाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज के समीप मंदिर में समाप्त हुई । इस यात्रा में शामिल राम भक्तों ने दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को भगवान राम के भव्य मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जानकारी दी। इस मौके पर उत्साहित राम भक्त रामधुन गाते हुए चले। इस आयोजन में दिगंबर नारायण तिवारी, अनीता तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ. माया सिंह, प्रगति मिश्रा, आशा, गायत्री मिश्रा सहित लगभग एक सैकड़ा राम भक्त मौजूद रहे।

