यूपी के इस जनपद में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

There is a stir in this district of UP due to the shooting death of a child specialist doctor, police is searching for the attackers.

Jaunpur news today। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन अज्ञात हमलावरों ने जौनपुर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर में रहने वाले टीडी पटेल शहर के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे। वह यहां पर साइ क्लीनिक के नाम से अस्पताल चलाते थे। बताया जा रहा है कि बीती देर रात तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला दर्ज आरोपियों की तलाश जारी

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि डॉ टी डी पटेल देर रात अपने कमरे में सो रहे थे उसी समय तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। परिजनों की तहरीर के आधार तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही बदमाश पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Leave a Comment