(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में रामभक्तों ने शुक्रवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत का मोहल्ला गणेशजी, चिमनदुबे, पुरानीहाट व मुरलीमनोहर में घर घर जाकर वितरण किया और 22 जनवरी को दीपावली की तरह हर घर को सजाने की अपील की।
शुक्रवार को राम भक्तों के साथ बजरंग बस्ती संयोजक त्रिलोकीनाथ गुप्ता, पुनीत मित्तल, शशिकांत वर्मा, कार्तिक, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, महेंद्र पाटकार, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, ललित अग्रवाल, दिनेश लोहिया, योगेंद्र राठौर आदि ने मोहल्ला गणेशजी, पुरानीहाट, चिमनदुबे, मुरालीमनोहर में अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत के घर-घर वितरण का श्रीगणेश किया। राम भक्तों ने श्रीराम जय राम, जय जय राम का नाद करते हुए श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए श्रीअयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत घर घर पहुचाए। रामभक्तों से अपील की गई कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन आप सभी लोग अपने घर मे दीपावली मनाएं जालौन को अयोध्या बनाएं। घर के समीप के मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें। श्रीराम जय राम जय जय राम विजय मंत्र का जप करे।
