पुलिया की पटरी टूटी होने से होते रहते हादसे,, लोगों ने की पुलिया ठीक करवाने की मांग

Accidents keep happening due to broken track of culvert, people demanded to get the culvert repaired.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उरई जालौन मुख्य सड़क से लौना संपर्क मार्ग की मोड़ पर स्थित पुलिया की पटरी टूटी होने और कोई संकेतक न होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। जिसमें लोग चुटहिल होते हैं। नगर के लोगों ने उक्त पुलिया के दोनों ओर पटरी बनवाने की मांग की है। साथ ही सड़क का लेवल भी दुरूस्त कराने की मांग की है।
उरई जालौन फोर लेन मार्ग से कोतवाली के बगल से लौना, हरदोई गूजर के लिए संपर्क मार्ग निकला है। इसी रोड पर एसडीएम आवास व सीओ कार्यालय के साथ ही उप निबंधक कार्यालय, पूर्ति विभाग कार्यालय भी स्थित हैं। इन कार्यालयों के साथ ही गांवों में लोगों का आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं इस मार्ग से झांसी के लिए भी दो पहिया व चार पहिया वाहन भी निकलते हैं। लेकिन फोर लेन के निर्माण से पूर्व से ही उक्त मार्ग की मोड़ पर ही स्थित पुलिया की पटरी टूटी हुई हैं। इसके अलावा फोर लेन का निर्माण होने के बाद फोर लेन और संपर्क मार्ग ऊंचा नीचा हो गया है। लेकिन जिम्मेदारों ने इसका लेवल सही नहीं किया है। यही कारण है कि इस पुलिया पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार चार पहिया संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग पर आते हुए नीचे टकरा जाते हैं। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इसके अलावा यदि दो पहिया वाहन चालक सावधान न हुआ तो उसका संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। दो दिन पूर्व रात के समय संतुलन बिगड़ने से एक ट्रैक्टर और ठिलिया इसी पुलिया पर पलट गई थी। जिसमें चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। लगातार दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार पुलिया की पटरी की मरम्मत और सड़क का लेवल सही कराने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। नगर के वैभव अग्रवाल, जसवंत कुशवाहा, राजू महाराज, प्रतीकांत चंसौलिया, रिंकू गुप्ता, केपी सिंह पाल आदि ने डीएम राजेश पांडेय से मांग की है कि दुर्घटनाओं को देखते हुए उक्त पुलिया की पटरी का निर्माण कराने के साथ ही मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग की सड़क के बीच लेवल को सही कराया जाए। ताकि दुर्घटनाओं की आशंका दूर हो सके।

Leave a Comment