जालौन में हुआ अयोध्या से आये अक्षत का वितरण,,,

Distribution of Akshat from Ayodhya took place in Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कनाडा में रह रहे नगर के रामभक्तों अखंड रामायण पाठ व धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। वहीं, नगर में बाजार बैठगंज, बालमभट्ट में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी निरंजनलाल माहेश्वरी, टीएन गुप्ता ने बताया कि निरंजनलाल माहेश्वरी के पुत्र राजीव माहेश्वरी कनाडा के एडमंटोन शहर में रहते हैं। जब उन्हें अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की खबर मिली तो वहां खुशी का माहौल है। राजीव माहेश्वरी के साथ वहां रहने वाले अन्य रामभक्त निक्सन पटेल, अंशु सरोठिया, राकेश बंसल व कीर्ति सोनी ने शहर में स्थित हिंदू मंदिर में अखंड रामायण पाठ की योजना बनाई है। वहां 19 जनवरी से चार दिवसीय राम महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 19 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से प्रथम अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा जो 20 जनवरी शनिवार को पूर्ण होगा और हवन कार्यक्रम संपन्न होगा। 20 जनवरी शनिवार को ही द्वितीय अखंड पाठ सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर 21जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे पूर्ण होगा और हवन कार्यक्रम का आयोजन होगा। 22 जनवरी सोमवार को सायं पाचं बजे से सात बजे तक रामधुन कीर्तन व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन होगा। बताया कि राममंदिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय भी खुश नजर आ रहे हैं। उधर, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकताओं ने सोमवार को नगर के बैठगंज व बालमभट्ट मोहल्ले में आयोध्या से आए पूजित अक्षत, प्रभु श्रीराम का चित्र और पत्रक का वितरण किया गया। जिसके माध्यम से 22 जनवरी को मंदिरों और घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की गई। इस मौके पर मधु पांडेय, निशा माहेश्वरी, सरिता, प्रेमलता, नैना साहनी, रंजना द्विवेदी, रंजना शुक्ला, संगीता झा, नीलम गुप्ता, अंजू गौतम, नीरज तोमर, मानवेंद्र परिहार, नगर प्रचारक कार्तिकजी, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अनुराग तिवारी, सीताराम हूंका आदि मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर की ये मांग

जालौन। ़सिकरी माइनर रजवहा से बिरिया बुजुर्ग माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया है। क्षेत्रीय किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बिरिया बुजुर्ग माइनर का पानी बंद कराने की मांग की है।
जालौन क्षेत्र के किसान बाबूलाल, लालसिंह, भगतजी, मनमोहन सिंह, सूरज, अजय, जितेंद्र, धर्मेंद्र, रमेशबाबू, राजू साहू, आनंद कुमार, महेंद्र फौजी, राजेश आदि ने एसडीएम सुशील कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी खेती बिरिया बुजुर्ग मौजे में है। खेती में सिंचाई के लिए सिकरी माइनर रजवहा से बिरिया बुुजुर्ग माइनर में पानी आता है। लेकिन पिछले वर्ष सिल्ट की सफाई न होने से माइनर में पानी ओवर फ्लो हो रहा है। पूर्व में माइनर की सफाई होने से पानी माइनर में ही बहता था। लेकिन अब पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर रहा है। पानी के ओवरफ्लो होने से खेत पूरे पानी से भर चुके हैं। यदि पानी को न रोका गया तो फसल खराब होने की आशंका है। किसानों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि सिकरीराजा माइनर रजवहा से बिरिया बुजुर्ग माइनर में छोड़े जाने वाला पानी बंद किया जाए। ताकि किसानों की फसल खराब होने से बच सकें।

Leave a Comment