जालौन के श्री वीर हनुमान बालाजी मंदिर में होगा नौ कुंडीय महायज्ञ,,

Nine Kundiya Mahayagya will be held in Shri Veer Hanuman Balaji Temple of Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रीराम जन्मभूमि के निर्माणाधीन मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं। इस मौके पर श्रीवीर हनुमान बालाजी मंदिर में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के साथ साप्ताहिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है।
उरई मार्ग स्थिति श्री वीर हनुमान बालाजी मंदिर पैट्रोल पंप पर प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजमान होने के शुभावसर पर धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। भगवान श्रीराम के 22 जनवरी को विराजमान होने के सुअवसर से धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी जो 29 जनवरी तक चलेगी। 22 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों पर निकलेगी। इसके साथ नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ होने के साप्ताहिक श्रीराम कथा का आयोजन चलेगा। 28 जनवरी को धार्मिक आयोजनों का समापन होगा तथा 29 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ का संचालन यज्ञाचार्य पंडित शैलेंद्र चन्द्र शास्त्री करेगें।

Leave a Comment