लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए बढ़ाई गई 1 से लेकर 8 वी क्लास की छुट्टियां,, इतने तारीख तक अवकाश

In view of the cold wave in Lucknow, holidays of classes 1 to 8 extended, holidays till this date

Lucknow news today।शीतलहर का प्रकोप लगातार ही बढ़ता जा रहा है । आलम यह है कि लोग अब दिन में घर से निकलने से पहले पूरी तरह से टोपी और गीलाबज के बिना नहीं निकल रहे हैं। शीत लहर और भीषण सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज तीन दिन तक स्कूलों की कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक कि कक्षाओं की छुट्टियां बढ़ा दी हैं । राजधानी लखनऊ के कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। इसके निर्देश डीएम लखनऊ ने जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सर्दी कुछ ज्यादा ही पड़ रही है और इसके बाद गलन भरी शीत लहर चल रही है। आलम यह है कि दिन में ही लोग नहीं हाथ सेंकते हुए देखे गए तो कहीं पर पूरी तरह से ढके हुए वह बाहर निकले। शीत लहर के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ ने 13 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के क्लासों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं । इसके अलावा भी उन्होंने और भी स्कूलों को निर्देश दिए हैं पढ़िए उनके निर्देश

Leave a Comment