
New delhi news। उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों को बहुत जल्द ही हवाई अड्डों की सौगात मिलने वाली है । इस बात का ऐलान गुरुवार को केंद्रीय उड्डयन राज मंत्री ज्योतिर आदित्य सिंधिया ने अयोध्या से अहमदाबाद के लिए शुरू की गई नई फ्लाइट के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही इन पांच नए हवाई अड्डों का लोकार्पण किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अयोध्या और अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली त्रि साप्ताहिक उड़ान सेवा शुरू की । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बीके सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मीडिया से कही यह बात
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उपस्थित महानुभावों को योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अती शीघ्र उत्तर प्रदेश के लिए पांच नए हवाई अड्डे अलीगढ़ आजमगढ़ श्रावस्ती चित्रकूट और मुरादाबाद 5 एक साथ हम आने वाले दिनों में अगले 1 माह के अंदर ही इनका लोकार्पण करेंगे ।

उन्होंने कहा कि जेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है और इस साल के अंत तक वह भी तैयार हो जाएगा इसमें एक करोड़ 20 लाख यात्रियों की कैपेसिटी के आधार पर कानपुर में हम लोग पिछले वर्ष स्टार्ट कर चुके हैं और उसी के साथ मेरठ म्योरपुर और सरसावा हवाई अड्डे आने वाले दिनों में हम लोग संचालित करने वाले हैं । उन्होने कहा कि मतलब इस उत्तर प्रदेश 2014 में केवल 6 हवाई अड्डे थे आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और योगी आदित्यनाथ की विकसित सोच के विचारधारा के आधार पर 6 से 19 हवाई अड्डे एक ही प्रदेश में स्थापित होने जा रहे हैं अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
