Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन जिले में 14 से 22 जनवरी तक मंदिरों में आयोजित होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम, डीएम एसपी ने जारी किए ये निर्देश

Various religious programs will be organized in temples in Jalaun district from 14 to 22 January, DM SP issued these instructions.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today जालौन जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, बाल्मीकि मंदिरों आदि में राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को भव्य व दिव्य कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया।


जिलाधिकारी ने कहा कि कायर्क्रम के प्रभावी अनुश्रवण के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि नामित समस्त नोडल अधिकारी, ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने अपने क्षेत्रों में मंदिरों पर राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि संस्कृत कार्यक्रम का भव्य व दिव्य आयोजन कराएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर पार्किंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई व सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने नोडल, सह नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया के जनपद के बाल्मीकि मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर अथवा रामायण से संबंधित अन्य मंदिरों का पूरा पता फोटो जीपीएस लोकेशन मंदिर प्रबंधक का सम्पर्क नंबर संस्कृत विभाग के पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 2024 को रंगोली व सजावट इत्यादि हृदय स्त्रोत्र पाठ, राधाकृष्ण के भजन एवं खिचड़ी भोज, 15 जनवरी को रुद्राभिषेक, शिव चालीसा, शिव आरती एवं खिचड़ी भोज, 16 जनवरी को हनुमान चालीसा, 17 जनवरी को गणेश वंदना, श्री राम स्तुति श्री राम प्रश्नोत्तरी, 18 जनवरी को श्री सत्यनारायण जी की कथा एवं मानस चैपाई पर अत्याक्षरी, 19 जनवरी को देवी के गीत समूह के महिलाओं द्वारा, 20 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ, ढोल मंजीरा सहित एवं दीपदान, 21 जनवरी को रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ, 22 जनवरी को रामचरित मानस का पाठ समापन हवन प्रसाद वितरण का कायर्क्रम किया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जनपद के समस्त राम मंदिर, हनुमान मंदिर, बाल्मीकि मंदिर में राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि संस्कृत कायर्क्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान समस्त मंदिरों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी, साथ ही अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार का भड़काऊ मैसेज को फॉरवर्ड न करें, इस प्रकार की सूचना मिलते ही संबंधित थाना इंचार्ज या सीधे आप मुझे भी फोन कर अवगत करा सकते हैं, जिससे अराजक तत्वों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की जा सके।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता, प्रोबेशनअधिकारी अमरेंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला कायर्क्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद सिहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment