जालौन के इस मुहल्ले में आम रास्ता व नाली क्षतिग्रस्त होने से पानी निकलने में हो रही दिक्कत,, लोगो ने की ये मांग

In this locality of Jalaun, there is a problem in getting water out due to damage to the common road and drain, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मोहल्ला नया खंडेराव में आम रास्ता व नाली क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ले का पानी नहीं निकल पा रहा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत हो रही है। पीड़ित मोहल्लेवासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
मोहल्ला नया खंडेराव लौना रोड में गली नंबर दो निवासी सुशील कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार दांतरे आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी गली में लगभग 30 मीटर आम रास्ता व नाली पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त हो गई है। आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने से वाहन निकालने में भी दिक्कत होती है। कभी कभार वाहन चालक गिरकर चुटहिल भी हो जाते हैं। इसके अलावा नाली के क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर भर रहा है। पानी की निकासी न होने से पानी घरों में भी भर रहा है। जिससे दिक्कत हो रही है। पीड़ित मोहल्लेवासियों ने एसडीएम से शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Leave a Comment