ईशान किशन के बाहर होने की क्या है असली वजह,,

What is the real reason for Ishan Kishan's exit?

एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल

Sports news । साल 2023 की बात है जब भारत के उभरते हुए सितारे ईशान किशन अचानक से चर्चा में आ गए थे। हालांकि वो भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके थे लेकिन उन्होंने उसी साल बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 210 रन बनाकर सबको हतप्रभ कर दिया था। उनकी इस पारी की तुलना कई बड़े खिलाडिय़ों से की जाने लगी थी। ईशान ने सिर्फ 131 गेंद में 210 रन बनाए, उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े। ईशान किशन ने सिर्फ 126 बॉल में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी। सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में उन्होंने गेल को भी पीछे छोड़ दिया था। गेल ने 131 गेंदों में लगाया था जबकि वीरू ने 140 और सचिन ने 147 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।  ईशान किशन चोटिल पंत की गैरमौजूदगी में अच्छा खेल दिखा रहे थे लेकिन रोहित शर्मा उनके विकेटकीपिंग न कराने के बजाय केएल राहुल से करा रहे थे। हालांकि बतौर बल्लेबाज उनको खेलने का मौका मिल रहा था लेकिन हाल ही में बीसीसीआई ने उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब सवाल है कि बीसीसीआई ने अचानक से ईशान किशन को क्यों बाहर किया है जबकि वो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के सबसे असरदार खिलाड़ी माने जाते हैं। ईशान किशन को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बीसीसीआई के खिलाफ कदम उठाने की हिम्मत दिखाई है। इसका नतीजा ये हुआ कि बीसीसीआई ने खुद उनको लेकर कड़ा फैसला ले लिया है। हताश ईशान किशन ने असंवेदनशीलता दिखाई थी जिसके बाद उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि पर्दे के पीछे कहानी कुछ और ही है। पिछले काफी समय से ईशान किशन टीम में बने हुए थे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में वो टीम का हिस्सा थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे पर गए थे और तब उनको लगा था कि वो टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आयेंगे लेकिन वहां भी उनको मौका नहीं मिला। बाहर बैठना ईशान किशन को काफी खल रहा था और वो चाहते थे कि उनको खेलने का मौका मिले लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। इस वजह से उनका सब्र का बांध टूट गया और  ईशान किशन ने टीम मैनेजमेंट से कहा कि वह घर जाना चाहते हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने उनको रिलीज करने का कदम उठाया। ईशान किशन घर जाने के बजाय दुबई पहुंच गए और वहां पर पार्टी करते हुए नजर आये। सोशल मीडिया पर उनकी पार्टी तस्वीरें भी सामने आई। इतना ही नहीं एमएस धोनी के साथ दुबई में ईशान ने पार्टी की थी। बीसीसीआई को शायद ये सब पसंद नहीं आया और फिर ईशान किशन को लेकर उसने इस तरह का बड़ा कदम उठाया है। हालांकि, बीसीसीआई या खुद किशन ने इस बारे में अभी तक चुप्पी साध रखी है।
अब देखना होगा क्या उनको आगे मौका मिलता है या नहीं। इसके साथ वो टी-20 विश्व कप की टीम में फिट बैठते हैं या नहीं, ये देखना होगा।

Leave a Comment