(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामभक्तों ने अंबेडकर बस्ती में प्रभात फेरी श्रीबाराही देवी मंदिर लौना रोड से होकर निकाली।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुंधवार की सुबह अंबेडकर बस्ती में श्रीबाराहीं देवी मंदिर से प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन के नेतृत्व में भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, जालौन सेवा समिति अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा, नगर प्रचारक कार्तिक, अतुल हर्षे, संजय राठौर, बीनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, शिवशंकर प्रजापति, लक्ष्मी, मोनू यादव, संजय प्रधान, शोभित, संजू साहू, राहुल निरंजन, संजीव खरे, धीरज साहू, शैलू शिवहरे आदि रामधुन गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। प्रभात फेरी मोहल्ला खंडेराव, रावतान, सेंगर कॉलोनी, नया रावतान, तोपखाना, कोंच चौराहा से होकर अंबेडकर बस्ती में प्रभात फेरी का समापन किया गया। इस दौरान भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया और प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों और मंदिरों पर दीये जलाने और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की अपील की।
