(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर में भी धूम मची हुई। एक ओर जहां मंदिरों को सजाया जा रहा है तो दूसरी ओर कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण की रूपरेखा भी बनाई जा रही है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी। इसको लेकर नगरवासी उत्साहित हैं। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंचे हैं उन्हें पूजित अक्षत का वितरण कर घरों और मंदिरों को दीपावली की तरह सजाने और रात में दीये जलाने कीअपील की गई है। नगर में स्थित बारिया खेरे हनुमान मंदिर, बंबई वाला मंदिर की साफ सफाई कर आकर्षक सजावट की गई है। प्रभू श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने की लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की भी रूपरेखा बनाई जा रही है। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर व बड़ी माता मंदिर में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के अलावा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ, प्रभू श्रीराम की आरती और शाम को दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा घरों पर भी लोगों ने अखंड रामायण पाठ, सुदंरकांड पाठ व टीवी पर सजीव प्रसारण देखने की योजना बनाई है।