जालौन जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को दिलायी मतदान करने की शपथ,,जिला निर्वाचन अधिकारी ने कही यह बात

In Jalaun district, everyone was sworn in to vote on National Voter's Day, District Election Officer said this

सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करायेःडीएम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / orai news today। जालौन जनपद में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कायर्क्रम का शुभारंभ करते हुये सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई।


मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक, प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमे मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला निवार्चन अधिकारी ने सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करायें। ताकि एक सशक्त सरकार का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे और शत प्रतिशत मतदान कर एक रिकॉर्ड कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी जनपद के नागरिक जो मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं वह सभी मतदाताओं को संकल्प बद्ध करते हुए बूथों पर निकलकर सत प्रतिशत मतदान कराएंगे ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व थर्ड जेंडर और समाज के सभी वर्गों सहित हर मतदाता बुथों पर निकल कर बढ़-चढ़कर वोट डालेगा। उन्होंने कहा कि मतदान को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यह हमारी चुनाव प्रक्रिया की एक बड़ी उपलब्धि है, कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने डॉ इराज राजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ, नैतिक और पारददर्शी चुनावों के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के लोभ लालच से निर्भीक होकर मतदान करें।

उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचाचार्यो, शिक्षकों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप के अंतगर्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य व अध्यापकों को सम्मानित किया गया, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम के तहत मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, उप जिला निवार्चन अधिकारी संजय कुमार,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Contact for Advertisement : 9415795867

Leave a Comment