लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी किए राज्य चुनाव प्रभारियों के नाम,,विजयंत पांडा बने यूपी के प्रभारी, देखिये पूरी लिस्ट

BJP releases names of state election in-charges for Lok Sabha elections, Vijayant Panda becomes in-charge of UP, see full list

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रदेश प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी है जारी की गई लिस्ट के अनुसार विजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का नया चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो वहीं विनोद तावडे को बिहार का प्रभारी चुनाव बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा अन्य नाम जारी किए गए हैं । जारी की गई लिस्ट के अनुसार अंडमान निकोबार वाई सत्य कुमार अरुणाचल प्रदेश में अशोक सिंघल चंडीगढ़ में विजय रुपाणी विधायक दमन एवं दीप में पूर्णेश मोदी विधायक व दुष्यंत पटेल गोवा में आशीष सूद हरियाणा में सांसद विप्लव कुमार देव व सांसद सुरेंद्र नागर हिमाचल प्रदेश में श्रीकांत शर्मा विधायक व संजय टंडन जम्मू कश्मीर में तरुण चुग व आशीष सूद झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई सांसद कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद व सुधाकर रेड्डी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। देखिए पूरी लिस्ट

जारी की गई लिस्ट

Leave a Comment