आशियाना में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वाजारोहण,,,

Flag hoisting took place at Ashiana on Republic Day.

Lucknow news today । आशियाना कालोनी में सेक्टर के स्थित शिव मंदिर परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले मनाया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष आरके पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान व मिष्ठान वितरण हुआ।

कार्यक्रम में महासचिव एसी अग्निहोत्री, राजेंद्र पांडे, संरक्षक आरके भाटिया व कर्नल सुनील सौरिक ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में पार्षद कमलेश सिंह, एके बाजपेई, सरदार जगजीत सिंह, पीयूष बंसल,आरएस श्रीवास्तव, डीके सोनी, डा.एसके सिंह, कर्नल ए.के श्रीवास्तव, सर्वेश्वर मेहरोत्रा, राजेश सिक्का, आर.के शर्मा, आरएन तिवारी, जेपी पांडे सहित कालोनी के भारी संख्या में गणमान्य निवासी मौजूद रहे ।

Leave a Comment