(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । प्रिंस ओलंपियाड आगरा की परीक्षा में नगर के एनएसटी स्कूल के छात्रों ने कक्षा नौ में टॉप 10 रैंक में चार स्थान हासिल किए। तन्मय ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रिंस ओलंपियाड आगरा की परीक्षा के आयोजन में नगर के एनएसटी स्कूल के 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। अलग अलग कक्षाओं की परीक्षा में विद्यालय के आठ छात्रों ने टॉप 10 में जगह हासिल की। कक्षा नौ स्तर की परीक्षा में तन्मय ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें प्रमाणपत्र के साथ 5100 रुपये नगद और किट दी गई। इसके अलावा अनमोल साहू ने तीसरा, अर्पण द्विवेदी ने पांचवां और संस्कार लाक्षाकार पुत्र अखिलेश लाक्षाकर ने छठा स्थान हासिल किया। कक्षा आठ की परीक्षा में आभाष साहू ने नवीं रैंक हासिल की। कक्षा सात की परीक्षा में देवांश दीक्षित ने दूसरी, अंकुश प्रजापति ने तीसरी और सामर्थ्य ने चौथी रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के संचालक बीएस तोमर, प्रधानाचार्य भूपेंद्र सेंगर, भानुप्रताप राजावत, जसवंत तोमर, अवधेश उपाध्याय ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।