शुक्रवार की सुबह एक फिल्मजगत से बड़ी दुःखद आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानी मानी एक्ट्रेस पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर की बजह से निधन हो गया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत हो गई है। उनके मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं।इस खबर के सामने आने के बाद से सभी शॉक में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूलतः यूपी के कानपुर की रहने वाली 32 साल की पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर का सामना कर रही थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में किया है. सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है। जारी किए गए बयान में लिखा गया है, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है। ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने से पूरा प्यार और दयालुभाव दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस और बेबाक टिप्पणी के लिए आये दिन चर्चा में रहती थी और आज उनके निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया।