Uttrakhand news today ।उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हालात बुरी तरह से खराब हो गए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज नगर निगम की टीम एक अवैध बने मदरसे पर बुलडोजर चलाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वहां पर उपद्रवियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अवैध बने मदरसे पर बुलडोजर चलने से नाराज अराजक तत्वों ने वहां जमकर बवाल काटा इतना ही नहीं उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनमें आग भी लगा दी। तो वही जमकर पत्थरों को भी चलाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपद्रवियों द्वारा चलाए गए पत्थर से कई पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी भी घायल हुए हैं।

हल्द्वानी में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की समीक्षा करते हुए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के बभनुरपुर में स्थित एक मदरसे पर बने अवैध निर्माण को ढहाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जब नगर निगम की टीमों ने अपनी कार्यवाही शुरू की तो वहाँ मौजूद अराजकतत्वों ने वहाँ पर पथराव शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इतना ही नहीं उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी। और जमकर बवाल भी करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब पुलिस प्रशासन की टीमो ने उपद्रव कर रहे लोगो को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मीडिया वालों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे कई पुलिस कर्मी व पत्रकार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी भिजवाने की खबर है।
डीजीपी ने दी ये जानकारी

उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आज शाम लगभग 4 बजे हलद्वानी के बनभूलपुरा में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम न्यायालय के आदेशों के क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। उस कार्रवाई के विरोध में वहां कुछ उपद्रवी अराजक तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी की गई। सूचना मिली है कि उन लोगों ने अवैध तसलों से पुलिस और प्रशासन पर फायरिंग भी की… थाने के आस-पास भी तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना है… सूचना मिलते ही DIG कुमाऊ भी मौके पर पहुंचे और आस-पास के जनपद से भी अतिरिक्त पुलिसबल वहां भेजा गया है… इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उनके आवास पर एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई गई। बैठक में स्थिति का जायजा लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है… घायल पुलिस कर्मियों और प्रशासन के लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है… स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम में हुए उपद्रव की CCTV फुटेज है… आने वाले दिनों में इस घटना के पीछे उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
हल्द्वानी में कर्फ्यू इंटरनेट बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हल्द्वानी में हो रहे बवाल को संभालने के लिए प्रशासन की टीम हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह आदेश आज रात 9 बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा।


सीएम धामी ने की शांति की अपील

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई इस घटना के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी । वहां पर कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस के साथ झड़प करना शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के लोगों को चोटे भी आई हैं । उन्होंने कहा कि वहां पर तत्काल पुलिस और केंद्रीय बलों की कपनियां भेजी जा रही है। सभी से शांति बनाने की अपील की है वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और जो भी इसमें दंगाई होंगे अतिक्रमणकारियों होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

