(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हुई घटना को लेकर प्रशासन सतर्क है। डीएम व एसपी ने जुमे की नमाज से पूर्व नगर में पैदल मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड के हलद्वानी में गुरूवार को माहौल खराब हो गया था। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया। शुक्रवार को जुमे का दिन था। इसको लेकर कहीं किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को लेकर खतरा न हो इसके लिए जुमे की नमाज से पूर्व डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. ईराज राजा नगर में पहुंचे।
डीएम व एसपी के नेतृत्व में एसडीएम सुशील कुमार, सीओ रामसिंह व कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर उतरे और पैदल गश्त किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर सभी अधिकारी नगर की प्रमुख तकिया मैदान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत की तथा नगर की गंगा जमुनी संस्कृति पर चर्चा की। इस दौरान शहर काजी मौलाना साबिर ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। नगर की आवोहवा को किसी तरह खराब न होने दे। आपसी सौहार्द व भाईचारे के माहौल को कायम रखे। अधिकारियों ने नगर की मस्जिदों में होने वाले जुमे के नमाज और समय की जानकारी ली। साथ ही नगरवासियों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। कहा कि कोई समस्या होने पर तत्काल पुलिस की सहायता लें। यदि किसी ने नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।