जालौन में चल रही भागवत कथा में कथा व्यास ने सुनाई ये सुंदर कथा,,

Katha Vyas narrated this beautiful story in the Bhagwat Katha going on in Jalaun,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मोहल्ला रावतान में शिवदुर्गा मंदिर पर आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में दूसरे दिन कथा व्यास ने भक्तों को संबोधित कर बुराइयों से दूर रहने की बात कही।
शिवदुर्गा मंदिर पर आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित पुरूषोत्तम शरण ने कहा कि कोई आपकी बुराई करता और इस दौरान आपको किसी पर क्रोध आए तो तुरंत प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर शांत हो जाएं। आपका कुछ ही देर में आपका क्रोध स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। आगे उन्होंने मौजूद लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम अपने धर्म के प्रति सचेत नहीं है, शायद यही कारण की हम खुद के प्रति सचेत नहीं है। धर्म हमारी जड़ में है, धर्म को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है, धर्म ही प्रभु से मिलवाता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही है जिसकी शरण में जाने पर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है और जब कोई धर्म को आगे बढ़ाता है तो उसके पैर खींचने वाले बहुत होते है। लेकिन इससे हमें विचलित नहीं होना चाहिए। कोई आपकी बुराई करता और इस दौरान आपको किसी पर क्रोध आए तो तुरंत प्रतिक्रिया करने से पहले कुछ देर शांत हो जाऐं। आपका कुछ ही देर में आपका क्रोध स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जीवन हमें बार, बार नहीं मिलता। इसलिए इसे अच्छे काम में लगाना चाहिए। हमेशा दूसरों के भले के बारे में सोचो, ऐसा करने पर हमें भी अच्छा फल मिलेगा। तो वहीं, किसी के साथ बुरा करने पर हमें भी बुरा फल मिलता है। इस मौके पर परीक्षित नारायण सिंह यादव, मुन्नी देवी, मुक्ति यादव, राजकुमार यादव, राजनारायण सिंह, अनुज नारायण सिंह कोमल सिंह, बलवीर सिंह, बृजमोहन, कैलाशचंद्र, संतोष सिंह, शिवबालक, राजासिंह, अशोक, कन्हैयालाल, शिवध्यान, हरनाथ सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment