(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की सलाह दी।
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं के छात्रों ने इंटरमीडिएट के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी। प्रबंधक जगत सिंह यादव ने छात्रों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो, उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। प्रधानाचार्य विनोद यादव ने माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को ध्यान एकाग्रचित रखने और योग से भी जुड़ने की भी सलाह दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विदाई दी। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा छात्र, छात्राओं को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर संगीता, कुलदीप, प्रदीप, अभिनव, महेश, सुमित, अनामिका, शिवा, छाया, अर्ची, तान्या, मुस्कान, अवनीश यादव, विकास, अनिकेत, राजपाल, सजल आदि मौजूद रहे।





