जालौन तहसील क्षेत्र को मिले इतने नए लेखपाल,, कार्य मे होगी आसानी

Jalaun tehsil area gets so many new accountants, work will become easier

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । तहसील क्षेत्र को 23 नए लेखपाल मिले हैं। इन लेखपालों के आने से पहले से कार्यरत लेखपालों को सहूलियत मिलेगी।
जालौन तहसील में 23 नए लेखपालों को नियुक्ति मिली है। जिनमें से 18 लेखपालों ने तहसील में नियुक्ति भी ले ली है। तहसील क्षेत्र के 222 गांव हैं जिनके लिए अभी तक तहसील में कुल 27 लेखपाल तैनात थे। ऐसे में कुछ लेखपालों के पास आठ से 10 गांवों तक को देखना पड़ रहा था। इन 23 लेखपालों को कार्यक्षेत्र मिलने के बाद जिन लेखपालों पर भार अधिक था, उनका भार कुछ कम होगा और ग्रामीणों के कार्य भी आसानी से संपन्न हो सकेंगे। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के लिए 23 लेखपाल मिले हैं। 18 लेखपाल आ चुके हैं जिन्हें कार्यक्षेत्र का वितरण किया जा रहा है। लेखपालों की नियुक्ति होने से राजस्व संबंधी कार्य अब आसानी से निपटाए जा सकेंगे। लेखपालों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह प्रतिदिन अपने कार्यक्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें।

Leave a Comment