Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जालौन टीम ने मारी बाजी,,इस टीम को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

Jalaun team won in interstate cricket tournament, defeated this team and captured the trophy

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । राठ में चल रहे अंतर्राज्यीय आशीष नेहरा अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एसबीडीएम क्रिकेट एकेडमी जालौन की टीम ने उरई की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
राठ में आयोजित अंतर्राज्यीय आशीष नेहरा अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसबीडीएम क्रिकेट एकेडमी और उरई के बीच खेला गया। उरई की टीम ने टॉस जीतकर एसबीडीएम की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 20 ओवर के मैच में जालौन की टीम 82 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद कैफ ने सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कृष्णा और रिषभ प्रताप ने 10-10 रनों का योगदान किया। दूसरी पारी में खेलने उतरी उरई की टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक को जालौन की टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर जबरदस्त वापसी की। जालौन की टीम की शानदारी गेंदबाजी की बदौलत उरई की टीम रोमांचक मैच में 80 रनों पर आल आउट हो गई। टीम की ओर से मानस मिश्रा से सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। फाइनल मैच में जालौन की टीम को दो रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम के गेंदबाज निश्चय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच के अलावा टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टीम के कोच पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि यह जीत टीम वर्क का नमूना है। उनका प्रयास होगा कि उनकी टीम आगे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखे।

Leave a Comment