(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर वाहनों के आड़े, तिरछे खड़े रहने से वाहनों के निकलने में दिक्कत होती है। इसके अलावा टैंपो भी परेशानी का कारण बनते हैं।
स्थानीय देवनगर चौराहे पर आगरा, दिल्ली, औरैया, बरेली, कानुपर, लखनऊ, बरेली, अजमेर शरीफ के अलावा रामपुरा, बंगरा, भिंड, ग्वालियर आदि स्थानों पर जाने के लिए दिन भर भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। कोई बस स्टैंड न होने से यात्रा करने वाली सावरियों को काफी समय तक चौराहे पर ही खड़े रहना पड़ता है। इसके साथ ही बसें एवं ऑटो आदि भी चौराहे पर खड़े रहते हैं। बसें सवारियां बैठाने के चक्कर में एक के बाद एक आड़ी तिरछी खड़ी हो जाती हैं। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। इसके साथ ही ई रिक्शा व ऑटो भी जहां मन चाहे वहां खड़े कर देते हैं। जिसके चलते चौराहे पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम लगने से वाहन चालकों में लड़ाई, झगड़े की नौबत तक आ जाती है। प्राइवेट वाहन भी भाड़े के चक्कर में आसपास खड़े नजर आते हैं। ऐसे में चौराहे पर आड़े तिरछे वाहन खड़े होने से आसपास के दुकानदार भी परेशान रहते हैं। जबकि प्रदेश सरकार हाईवे किनारे वाहनों के खड़ा न होने के आदेश कर चुकी है। ऐसे में नगर के विपुल, विनय मनोज, सीताराम, जाकिर आदि ने जिला प्रशासन से देवनगर चौराहे पर वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करने से रोकने की मांग की है।