कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं का बाद मीडिया के सामने आए कमलनाथ, कही यह बात

After discussions about senior Congress leader Kamal Nath joining BJP, Kamal Nath came in front of the media, said this

MP news Today । एक खबर मध्य प्रदेश की राजनीति से संबंधित शनिवार को मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स में आज पूरे दिन यह चर्चा बड़े ही जोरों पर रही की मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इन सब के बीच देर शाम कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा । उन्होंने मीडिया से कहा कि इंकार की बात नहीं है अगर ऐसा कुछ होगा तो सबसे पहले आपके हिसाब में यह पक्ष रखूंगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यह चर्चा काफी जोर जोर से रही की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में बेटे समेत शामिल हो रहे हैं। यह चर्चा शनिवार को काफी जोर-जोर से रही। इन चर्चाओं के बीच देर शाम वरिष्ठ नेता कमलनाथ मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपना पक्ष रखा। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि ना तो उन्होंने इससे इनकार किया और ना ही इसे स्वीकार किया । उन्होंने मीडिया से कहा कि इसमें इंकार की कोई बात नहीं है अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपके सामने ही पक्ष रखूंगा । उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को ही बताऊंगा । फिलहाल वरिष्ठ नेता कमलनाथ का मीडिया को गोल-गोल जवाब देना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement with us : 9415795867

Leave a Comment