(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गांव के प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीएसए को शिकायती पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेेत्र के ग्राम तिरावली गांव के रामस्वरूप, लालमन, मनफूले, बच्चूपाल, वीर सिंह, मूरत सिंह, नितिन, धरमपाल आदि ने बीएसए को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान पिलर की गहराई भी कम ही है। इसके अलावा सरिया और सीमेंट बालू का अनुपात भी सही नहीं है। ऐसे में निर्माण के बाद इमारत अधिक समय तक नहीं टिकेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने ठेकेदार से मानक के अनुरूप कार्य करने की बात कही तो वह झगड़ा फसाद पर आमादा हो गया। इतना ही नहीं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डाली। ग्रामीणों ने बीएसए से निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

