ऑटो को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक से गिरा युवक,

Young man falls from bike while trying to overtake auto

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ऑटो को ओवरटेक कर रहा बाइक सवार फिसलकर गिरा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बाइक सवार को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अमन प्रजापति (28) किसी काम के चलते जालौन आया था। जालौन से सायं करीब छह बजे वह वापस बाइक से उरई जा रहा था। जैसे ही वह गाइक से भिटारा के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ऑटो को वह ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक करते हुए अचानक से उसने ऑटो को कट मारा। जिसमें उसकी बाइक फिसल गई। बाइक के फिसलने से वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अमन को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Comment