(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने का भी आश्वासन दिया।
विकासखंड के ग्राम रूरा मल्लू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया।
सम्बोधन में कही यह बात
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है। शीघ्र ही हम विकसित राष्ट्र होंगे। पूर्व में जहां योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाता था। अब सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। मोदी की गारंटी वाली एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान ग्रामीणों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामजी राजावत, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, नागेंद्र सेंगर, उपेंद्र गुर्जर, प्रशांत दिवेदी, राजीव दिवेदी, आदित्य मिश्रा, सुभाष दिवेदी, जीतू राजावत, मोहित गोस्वाती, ओमजी परिहार आदि मौजूद रहे।