सपा विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के बाद मीडिया से कही यह बड़ी बात

SP MLA Pallavi Patel said this big thing to the media after casting her vote in Rajya Sabha elections.

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजसभा की दस सीटों के लिए आज चल रहे मतदान मैं समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने पी डी उमीदवार को वोट दिया है । इस बात की जानकारी पल्लवी पटेल ने मीडिया को दी है। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से PDA की बात की और मेरा वोट pda को पड़ा है । मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पीडिए की बात हमेशा से की है लड़कर की है विनम्रता से की है और आगे भी करती रहेंगी । मीडिया से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि लोकसभा का निर्णय होना अभी बाकी है अभी सिर्फ़ राज्यसभा बात होनी चाहिए वो पीडीए के साथ खड़ी है क्रॉस वोटिंग करने वालों के संबंध में उन्होंने कहा कि है उनकी भावनाए बदल सकती हे उनकी प्रतिबद्धता कहीं और जा सकती है वह स्वाभिमान की राजनीति करती है और धोखा देना उनके अस्तित्व में शामिल नहीं है। वह पीडीए की राजनीति करती है और आगे भी करती रहेंगी।

Leave a Comment