जालौन नगर में ओवरलोड वाहनों पर चला ARTO का हंटर,,,थाने में कराया खड़ा

ARTO's hunter runs on overloaded vehicles in Jalaun Nagar, made it stand in the police station

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में ओवरलोड पिकअप गाड़ी और सवारियां लेकर जा रहे ट्रैक्टर को एआरटीओ ने पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया।
एआरटीओ विनय कुमार पांडेय की टीम ने मंगलवार को कोंच चौराहे के पास ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ को बंगरा की ओर से ओवरलोड माल लादकर आ रही पिकअप आती दिखी। जब एआरटीओ ने पिकअप को रोककर कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद एआरटीओ ने पिकअप को कोतवाली में खड़ा करा दिया। उधर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली में चालक सवारियां बैठाकर आ रहा था। एआरटीओ ने सवारियां बैठाकर आ रहे ट्रैक्टर को भी पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया है।

Leave a Comment