(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन के खनुआं गांव में लेखपाल ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर रहे हैं। किसानों ने सर्वे में लेखपाल पर चहेतों को लाभ देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम से लेखपाल की स्थानांतरण की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी किसान हुकुम सिंह, पूरनलाल, खच्चू, नेपाल, पुष्पा गोविंद कुशवाहा, विमल, अनंतराम, भारत, रविशंकर आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के चलते उनके गांव के किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। कई किसानों की फसल को सौ फीसदी तक नुकसान पहुंचा है। गांव के लेखपाल नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर रहे हैं। किसानों को आरोप है कि लेखपाल सर्वे में अपने चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं। सभी किसानों की फसलों का सर्वे नहीं कर रहे हैं। जब परेशान किसान अपनी फसल का सर्वे करने की बात कहते हैं तो वह उल्टा जबाव देते हैं। इससे परेशान किसानों का नुकसान हो रहा है। किसानों ने एसडीएम से लेखपाल का स्थानांतरण कर दूसरे लेखपाल की तैनाती और फसलों का सही सर्वे कराने की मांग की है।