
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में बुधवार की देर शाम तीन आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज जिन आईएएस अधिकारियों के तवादले हुये हैं उनमें डीएम उन्नाव के पद पर रही अपूर्वा दुबे का नाम भी शामिल है जिन्हें इस पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है जबकि इनके स्थान पर डीएम भदोही रहे गौरांग राठी को उन्नाव का नया डीएम बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज यूपी में तीन आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज जिनके के तवादले हुये हैं उनमें अभी तक डीएम उन्नाव रही अपूर्वा दुबे को वेटिंग में डालते हुए उनके स्थान पर भदोही के डीएम रहे गौरांग राठी को उन्नाव का नया डीएम बनाया गया है तो वही अभी कुछ दिन पूर्व ही अयोध्या के नगर आयुक्त से विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाये गए विशाल सिंह की भदोही का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
