(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में एम्बिसियस लाइब्रेरी के छात्र गौरव विश्वकर्मा ने एसएससी ऑल इंडिया रैंक 252 प्राप्त कर नगर व संस्था का नाम रोशन किया है। साथियों ने मालाएं व मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
नगर की एम्बिसियस लाइब्रेरी के छात्र गौरव विश्वकर्मा पुत्र रामलखन विश्वकर्मा निवासी कुसमरा ने एसएससी ऑल इंडिया रैंक 252 प्राप्त कर अपने माता पिता औऱ नगर का नाम रोशन किया है। एम्बिसियस लाइब्रेरी के संस्थापक जाविद सिद्दीकी ने कहा कि गौरव हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। मात्र 18 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि पाने वाले गौरव की मेहनत का आप अंदाजा स्वयं ही लगा सकते हैं। कहा कि जो भी छात्र लक्ष्य के प्रति ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन में रहेगा, उसकी सफलता निश्चित है। इस दौरान साथियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर प्रियांशु द्विवेदी, शुभनय श्रीवास्तव, अनिकेत, प्रशांत गुर्जर, अमन, वैभव, शिवम, विवेक, दीक्षा पटेल, तान्या त्रिपाठी, अंचल, नम्रता आदि मौजूद रहे।