(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक के नेतृत्व में ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में टेबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके माध्यम से अध्ययनरत छात्रों की उपस्थित व मध्यान्ह भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का शिक्षकों पर दबाब बनाया जा रहा है । इतना ही नहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा ऐसा न करने पर मध्यान्ह भोजन की धनराशि नहीं भेजने और वेतन रोकने की कार्यवाही की बात कही जा रही है। टेबलेट तो उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन सिम उपलब्ध नही कराई गई। शिक्षको पर व्यक्तिगत आईडी से सिम खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है जो नियमाकूल नही है। उन्होंने विभाग द्वारा सिम उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा बेसिक शिक्षको को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेण्डर बर्ष में 31 उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश के साथ अर्ध आकस्मिक अवकाश दिए जाने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन, अशोक कुमार, अरविंद, योगेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
