(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गेहूं की बोरी लेकर जा रहा ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली समेत पलट गया। ट्रेक्टर पलटने के कारण चालक उसमें दब गया। गम्भीर रूप से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उच्च संस्थान के रिफर कर दिया है।
माधौगढ़ निवासी पप्पू साहू बुधवार की सुबह माधौगढ से ट्रेक्टर ट्राली में गेहूं की बोरी भरकर आटा मील लेकर जा रहा था। गेहूं लाद कर मील जा रहा था तभी बालाजी मंदिर के पास अचानक ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली समेत सड़क किनारे पलट गया। ट्रेक्टर पलटने से चालक उसमें दब गया जिससे वह घायल हो गया । सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। आसपास के लोगों ने ट्रेक्टर में दबे चालक को निकाला तथा एम्बुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडीकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है।
